Hindi, asked by dhruvrpankhania, 8 months ago

सस्ता नौकर तुम्हें आजकल कहां मिलेगा identify the अव्यय in the given sentence

Answers

Answered by bhatiamona
0

सस्ता नौकर तुम्हें आजकल कहां मिलेगा? अव्यय भेद इस प्रकार होगा,

सस्ता नौकर तुम्हें आजकल कहां मिलेगा?

अव्यय : आजकल

अव्यय भेद : कालवाचक क्रियाविशेषण अव्यय

व्याख्या :

‘कालवाचक क्रिया विशेषण अव्यय’ किसी क्रिया को काल के संदर्भ में होने का बोध कराता है।

अव्यय से तात्पर्य उन शब्दों से होता है जिनमें लिंग, वचन, कारक की दृष्टि से कोई परिवर्तन नहीं होता और वह अपरिवर्तित रहते हैं। इन शब्दों को अविकारी शब्द भी कहते हैं।

अव्यय पाँच प्रकार के होते हैं।

  • क्रियाविशेषण अव्यय
  • संबंधबोधक अव्यय
  • समुच्चयबोधक अव्यय
  • विस्मयादिबोधक अव्यय
  • निपात अव्यय
Similar questions