Hindi, asked by Zainabasma09, 4 months ago

सश्रियौऺ के लोकगीत कैसे होते हैऺ​

Answers

Answered by Anonymous
1
  • सदा से ये गाए जाते रहे हैं और इनके रचनेवाले भी अधिकतर गाँव के लोग ही हैं। स्त्रियों ने भी इनकी रचना में विशेष भाग लिया है। ये गीत बाजों की मदद के बिना ही या साधारण ढोलक, झाँझ, करताल, बाँसुरी आदि की मदद से गाए जाते हैं। और औरतों के दल एक साथ या एक-दूसरे के जवाब में गाते हैं, दिशाएँ गूंज उठती हैं।♡
Answered by bhargava0709
1

Answer:

सामूहिक नृत्य के माध्यम से माघ के महीने में झोड़ा तथा चांचरी गीत गाये जाते हैं। स्त्री पुरूषों के श्रृंगारिक नृत्य वाले इस गीत को बीच में हुड़की बजाते हुए गाते हैं। स्त्री-प्रेम की मधुर कल्पना पर मेलों में हुड़की एवं नगाड़े की धुन पर भगनौल गीत गाए जाते हैं। न्यौली विरह वेदना को अभिव्यक्त करने वाला गीत है।

Similar questions