Hindi, asked by dassreejeeta04, 6 months ago

सशक्त एवं समृद्ध भारत essay​

Answers

Answered by mantionmaster
0

Answer:

ndjdjdjdkdjsjdjskskso

Answered by reshmapradhan867
0

Answer:

आपका जवाब नीचे हैं।

Explanation:

अयोध्या: सशक्त भारत, समृद्ध भारत, स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत एवं सुशिक्षित भारत के निर्माण के संकल्प के साथ नजरबाग स्थित शनि धाम में हवन-पूजन किया गया। इसी भावना से प्रेरित होकर गत दिनों शनि धाम में पीपल का पौधा रोपित किया गया था, जिसे 'राष्ट्र गौरव' नाम दिया गया है। अनुष्ठान की अध्यक्षता करते हुए शनि धाम के संचालक एवं ज्योतिष गुरु स्वामी हरिदयाल ने बताया कि हाल ही में शनि धनु राशि में प्रविष्ट हुए हैं और अगले करीब तीन वर्ष तक शनिदेव देश की उन्नति में निर्णायक होंगे। जरूरत सच्ची धार्मिकता एवं स्वस्थ मन-मस्तिष्क से देश सेवा में अर्पित होने की है और इसी क्रम में यह अनुष्ठान संयोजित है। उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाका हनुमानगढ़ी के प्रशासक समाजसेवी पुजारी रामदास को उत्तरीय एवं शनि का कारक माना जाने वाला शमी का पौधा देकर सम्मानित भी किया गया। पुजारी रामदास ने ज्योतिष एवं अनुष्ठान के माध्यम से राष्ट्रीय सरोकार की वृत्ति को स्वागतयोग्य बताया। उन्होंने कहा, आज देश जब दुनिया की महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर ह, तब प्रत्येक देशवासी का यह कर्तव्य है कि वे सशक्त, समृद्ध, स्वस्थ, स्वच्छ एवं सुशिक्षित भारत के निर्माण में प्रार्णापण से सहयोग करें। इस अवसर पर आचार्य कृपाशंकर अवस्थी, विनोदकुमार तिवारी, डॉ. आनंद गुप्ता, डॉ. विमला गुप्ता, शिवम मिश्र, जितिन मिश्र, ननकऊ बाबू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।।

मेरे उत्तर कों ब्रेनलिएस्ट उत्तर कर दीजिए और मुझे फॉलो कीजिए।।।

Similar questions