Hindi, asked by navaraja1953, 1 year ago

सत् + गति का संधि विच्छेद

Answers

Answered by Priatouri
10

सद्गति |

Explanation:

दो वर्णों के आपस में मिलने से जो विकार उत्पन्न होता है उसे हम संधि कहते हैं |

संधि के पांच प्रमुख भाग होते हैं।

दिया गया शब्द व्यंजन-संधि का उदहारण है ।  

व्यंजन-संधि में यदि व्यंजन वर्ण के साथ स्वर वर्ण या व्यंजन वर्ण की संधि से व्यंजन में कोई विकार आता है तो उसे व्यंजन संधि कहते हैं।

व्यंजन संधि के कुछ उदहारण इस प्रकार हैं:

  • सत्+गति =सद्गति  
  • वाक् +ईश = वागीश

और अधिक जानें:

संधि विच्छेद

brainly.in/question/8298436

Similar questions