सती कहानी के आधार पर मदालसा का चरित्र चित्रण कीजिए
Answers
Answered by
9
सती कहानी के आधार पर मदालसा का चरित्र चित्रण कीजिए:
सती कहानी शिवानी जी द्वारा लिखी गई कहानी है | कहानी में यात्रा समय में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है |
मदालसा का चरित्र : मदालसा नाम की युवती बहुत तेज थी | वह बहुत चालाक थी | स्वह सती होने का नाटक करने के बाहने से वह सबका सामान लेकर भाग जाती है | महिलाओं की कमज़ोरी को अच्छे से जानती थी | यही कारण है कि वह सती होने का ढोंग रचकर सबको अपनी बातों में उलझाकर अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं। साथ ही सबको अपना नशीला चटपटा भोजन खिलाकर उन्हें लूट कर भाग जाती है।
Similar questions