History, asked by thakurshashank427, 3 days ago

सती प्रथा पर रोक किसने और किनके आंदोलन पर लगायी थी​

Answers

Answered by p963096
0

Answer:

सती जैसी प्रथाएं समाज के लिए कलंक है. इस तरह की प्रथाएं समाज में महिलाओं के खिलाफ अन्याय को बढ़ावा देती हैं. इस प्रथा की आड़ में जाने कितने परिवार खत्म हुए, बच्चों से मां का आसरा छीना गया. इस कुप्रथा के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई के बाद आज ही के दिन यानी 4 दिसंबर को हमारे समाज को इस कुप्रथा से मुक्ति मिली थी.

Answered by dhullanu826
0

Answer:

189 साल पहले लॉर्ड विलियम ने भारत में सती प्रथा पर रोक लगाने का कानून लागू किया था 1829- आज ही के दिन भारत में सती प्रथा का अंत हुआ था। तब वायसराय लॉर्ड विलियम बेंटिक ने इस कुप्रथा पर रोक लगाने के लिए राजा राममोहन राय को बुलाकर उनसे मशविरा किया। इस संबंध में कानून बनाकर सदा के लिए सती- प्रथा को बंद करा दिया।

Similar questions