सत्संगति के क्या लाभ हैं और कुसंगति की क्या हानियाँ हैं ।
Answers
Answered by
2
सत्संगति से लाभ -
- सत्संगति के अनेक लाभ हैं। सत्संगति मनुष्य को सन्मार्ग की ओर अग्रसर करती है। सत्संगति व्यक्ति को उच्च सामाजिक स्तर प्रदान करती है विकास के लिए सुमार्ग की ओर प्रेरित करती है बड़ी-से-बड़ी कठिनाइयों का सफलतापूर्वक सामना करने की शक्ति प्रदान करती है और सबसे बढ़कर व्यक्ति को स्वाभिमान प्रदान करती है
कुसंगति की क्या हानियाँ हैं ?
- ऐसे तो आपको हम कुछ समझाते हैं तो शायद उतना अच्छा समझ में न आये इस लिए हम आपको कुछ उदाहरण देते हैं जो आपके मन की सारी दुविधाओं को दूर करने में काफी कारगर होगा.
- जब दुर्योधन ने महाभारत के दौरान अपने दादा भीष्म पितामह का सत्य का मार्ग न पकड़ के अपने मामा सकुनी को अपना मार्गदर्शक माना जिसके परिणाम तो हम सबको पता हैं जिसमे पूरे कुरु राज्य को महाभारत जैसा बड़ा युद्ध करना पड़ा और अपनी अपनी जान गवानी पड़ी और वहीं दूसरी तरफ अर्जुन और उनके भाइयों ने हमेशा सत्य का मार्ग अपनाया और अच्छे लोगों की संगति की जिसके फल स्वरुप उन्हें कठनाइयां तो उठानी पड़ी लेकिन बाद में उन्हें विजय मिली और सम्पूर्ण राज्य पे राज करने का अवसर प्राप्त हुआ.
Similar questions