History, asked by vijaybarthwalvijayba, 8 months ago

सत्ता के उर्ध्वाधर वितरण की व्याख्या कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
24

किसी भी लोकतांत्रिक संघीय व्यवस्था की सरकार में सत्ता की साझेदारी में सत्ता के वितरण के अनेक स्वरुप होते हैं। सत्ता का उर्ध्वाधर वितरण भी इन्ही स्परूपों में से एक स्वरूप है। इस वितरण में सत्ता का वितरण ऊपर से नीचे के क्रम में होता है अर्थात एक केंद्रीय सत्ता होती है, फिर राज्य स्तरीय सत्ता आती है। राज्यों के बाद जिला स्तरीय या नगर स्तरीय या ग्रामीण स्तरीय सत्ता होती है। शक्ति का वितरण भी ऊपर से नीचे की ओर कम होता जाता है। केंद्रीय सत्ता को सबसे अधिक शक्ति मिली होती है। उसके बाद राज्य को अपने राज्य स्तर की शक्तियां मिली होती है। राष्ट्रीय विषयों में राज्य हस्तक्षेप नहीं कर सकते और राज्य से संबंधित विषयों में केंद्र दखन नही देता है। राज्यों में जिला स्तरीय या नगर स्तरीय या ग्राम स्तरीय सत्ता भी होती है।

इस तरह की व्यवस्था से मुख्य केंद्रीय सत्ता पर अधिक बोझ नही पड़ता और वह राष्ट्रीय स्तर के बड़े विषयों पर अधिक ध्यान दे पाता है। क्षेत्रीय विषयों को राज्य देखते हैं।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

सत्ता के क्षैतिज वितरण की व्याख्या कीजिए

https://brainly.in/question/20630754

═══════════════════════════════════════════

सत्ता में साझेदारी का महत्व क्या है ?

https://brainly.in/question/20629573  

═══════════════════════════════════════════  

संघीय व्यवस्था किस प्रकार सत्ता की साझेदारी का एक रूप है?  

https://brainly.in/question/20083202  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by mamtasagar1122334455
6

किसी भी लोकतांत्रिक संघीय व्यवस्था को सरकार में सत्ता की साझेदारी में सत्ता के वितरण के अनेक रूप होते हैं सत्ता का उधर बदल वितरण भी इन्हीं स्वरूप में से एक स्वरूप है इस वितरण में सत्ता का वितरण ऊपर से नीचे के क्रम में होता है अर्थात एक केंद्र सत्ता सरकार होती है

Similar questions