History, asked by sawl24501gmailcom, 1 month ago

सत्ता के विकेंद्रीकरण किसे कहते हैं​

Answers

Answered by itzPapaKaHelicopter
0

उत्तर. सत्ता के केंद्रीकरण से आशा है कि देश की शासकीय और प्रशासन की शक्तियों का कुछ निश्चित व्यक्तियों के हाथों में केंद्रित होना जब देश की ज्यादातर मुद्दों और शक्तियों का संचालन कुछ निश्चित व्यक्तियों द्वारा किया जाता है तो उसे सत्ता का केंद्रीकरण कहते हैं और जब सरकारी शक्तियों का विभाजन कर दिया जाता है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को उसका भागीदार बनाया जाता है तब उसे सत्ता का विकेंद्रीकरण कहते हैं हमारे देश में ग्राम पंचायतों और नगर पालिकाओं की स्थापना सत्ता के विकेंद्रीकरण के लिए ही की गई थी इसी लिए देशभर में लोकल बॉडीज कार्य कर रहे है।

 \\  \\  \\  \\

‣हम आशा करते हैं कि आपको इस उत्तर से मदद मिली होगी।

 \\  \\  \\  \\ \sf \colorbox{gold} {\red(ANSWER ᵇʸ ⁿᵃʷᵃᵇ⁰⁰⁰⁸}

Similar questions