History, asked by vijaybarthwalvijayba, 11 months ago

सत्ता में साझेदारी का महत्व क्या है​

Answers

Answered by bhatiamona
28

सत्ता में साझेदारी का बेहद महत्व होता है।

सत्ता में साझेदारी से सामूहिकता और सहयोग की भावना पनपती है। जब सत्ता में सभी समुदायों को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है, तो विभिन्न तरह के समूहों या समुदायों में आपसी टकराव नहीं होता, इससे सत्ता के संचालन में अवरोध कम उत्पन्न होते हैं। समाज के हर वर्ग को महत्व देने से तथा उसे सत्ता में साझेदारी देकर हर वर्ग को संतुष्ट किया जा सकता है, इससे परस्पर सहयोग और समन्वय की भावना पनपती है।

जब सत्ता की साझेदारी में हर नागरिक या समूह की सुनी जाती है तो विरोध या विद्रोह कम होते हैं, और विकास के कार्यों को गति मिलती है। सत्ता की साझेदारी में बहुसंख्यक का वर्चस्व न रखकर अल्पसंख्यक को महत्व दिया जाता है, इससे बहुसंख्यक का प्रभुत्व स्थापित नही हो पाता और अल्पसंख्यकों के हितों की भी रक्षा होती है।

Answered by itzsecretagent
8

Answer:

जब किसी शासन व्यवस्था में हर सामाजिक समूह और समुदाय की भागीदारी सरकार में होती है तो इसे सत्ता की साझेदारी कहते हैं। लोकतंत्र का मूलमंत्र है सत्ता की साझेदारी। किसी भी लोकतांत्रिक सरकार में हर नागरिक का हिस्सा होता है।

Similar questions