Hindi, asked by gajrndra, 4 months ago

सत्ता में साझेदारी क्यों आवश्यक है कारण बताइए​

Answers

Answered by Angeldudhani
12

सत्ता में साझेदारी इसलिए आवश्यक है क्योंकि जिन लोगों के पास सत्ता होती है वह अपनी सुध बुध खो कर केवल अपनी सत्ता में ही चूर हो जाते हैं और अनुचित कार्य करने लगते हैं जिनके कारण उनको बहुत हानि होती है | आज के जमाने में लोग पैसे को सब कुछ मान लेते हैं और काम करना छोड़ देते हैं और अंत में स्थिति यह होती है कि उनके पास खाने पीने के लिए भी पैसे नहीं बचते | इसलिए चाहे कितना भी पैसा या सत्ता हमारे पास हो हमें साझेदारी के साथ ही उसका प्रयोग करना चाहिए |

आशा है आशा है मेरा उत्तर आपके ह्रदय के सभी सवालों को मिटा दें |

Answered by sharvarishevale
0

Answer:

सत्ता की साझेदारी की आवश्यकता

समाज में सौहार्द्र और शांति बनाये रखने के लिये सत्ता की साझेदारी जरूरी है। इससे विभिन्न सामाजिक समूहों में टकराव को कम करने में मदद मिलती है। किसी भी समाज में बहुसंख्यक के आतंक का खतरा बना रहता है। ... सत्ता की साझेदारी का समझदारी भरा कारण है समाज में टकराव और बहुसंख्यक के आतंक को रोकना।

Similar questions