सत्य/असत्य बताइए
अ) गुरुत्वाकर्षण बल के अभाव में अपरदन, अपक्षय और निक्षेपण संभव नहीं
Answers
Answered by
0
¿ गुरुत्वाकर्षण बल के अभाव में अपरदन, अपक्षय और निक्षेपण संभव नहीं...
➲ सत्य
✎... गुरुत्वाकर्षण बल ढाल के सारे हर तरह के गतिशील पदार्थों को सक्रिय बनाने वाली दिशात्मक बल होने के कारण धरातल के पदार्थों पर दबाव भी डालता है। अप्रत्यक्ष गुरुत्वाकर्षक प्रतिबल लहरों और ज्वार भाटा द्वारा उत्पन्न धाराओं को क्रियाशील बनाता है। गुरुत्वाकर्षण बल एवं ढाल प्रवणता के अभाव में गतिशीलता संभव नहीं हो पाती। इसी कारण गुरुत्वाकर्षण बल के अभाव में अपरदन, परिवहन और निक्षेपण नहीं होता।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions