Hindi, asked by poonamyadav30052002, 3 months ago

सत्य/ असत्य का चयन कीजिए
(i)
लेखिका की नानी झगड़ालू औरत थी? (सत्य/असत्य)लेखिका की नानी झगड़ालू औरत थी सत्य है या असत्य ​

Answers

Answered by RvChaudharY50
0

प्रश्न :- सत्य/ असत्य का चयन कीजिए :-

लेखिका की नानी झगड़ालू औरत थी ? (सत्य/असत्य)

उतर :- असत्य l

व्याख्या :- दिया गया वाक्य मृदुला गर्ग द्वारा लिखे पाठ 'मेरे संग की औरतें' से लिया गया है l

अपनी नानी के बारे में लेखिका ने बताया है :-

  • लेखिका ने अपनी नानी के बारे में घर के अन्य लोगों से बहुत कुछ सुना था ।
  • लेखिका की नानी अनपढ़, परंपरावादी और पर्दा-प्रथा वाली औरत थीं ।
  • लेखिका की नानी अपने पति के जीवन में किसी भी प्रकार का दखल नहीं देती थीं ।
  • इसलिए लेखिका अपनी नानी के व्यक्तित्व से प्रभावित थीं ।

अत, हम कह सकते है कि, लेखिका की नानी झगड़ालू की बजाय शांत स्वभाव की महिला थी l

यह भी देखें :-

मेरे नाना पक्के माने जाते थे

brainly.in/question/38634877

Answered by shishir303
0

लेखिका की नानी झगड़ालू औरत थी? (सत्य/असत्य)

➲ असत्य

✎... ‘मेरे संग की औरतें’ पाठ में लेखिका की नानी एक झगड़ालू औरत नहीं थी। यद्यपि लेखिका अपने जीवन काल में अपनी नानी से कभी नहीं मिली थी, क्योंकि लेखिका के जन्म से पहले ही लेखिका की नानी की मृत्यु हो गई थी। लेखिका ने अपनी नानी के बारे में अनेक तरह की कहानियां सुनी थीं, उन से पता चलता है कि लेखिका की नानी एक समझदार और शांत स्वभाव की महिला थी। उनके और उनके पति के विचारों में अंतर था। जहाँ नानी परंपरावादी और देश की संस्कृति से प्रेम करने वाली महिला थीं, वहीं उनके पति यानी लेखिका के नाना अंग्रेजी रहन-सहन अपनाने वाले व्यक्ति थे, जो अंग्रेजों से बेहद प्रभावित थे। विपरीत विचारों के बावजूद भी लेखिका ने ना तो कभी अपने पति को टोका और ना ही कभी उनसे कोई झगड़ा या बहस किया और पूरी जिंदगी उनके साथ शांति से बिता दी इससे स्पष्ट होता है कि लेखिका कि नानी झगड़ालू महिला नहीं थी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

नानी के मन में देश की आजादी के प्रति जुनून था

https://brainly.in/question/38635341

लेखिका किस से प्रभावित थी।

https://brainly.in/question/21293551

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions