Hindi, asked by sachinpatel826928868, 4 months ago


- सत्य/असत्य लिखिए:-
(1) धनराम कुशाग्र बुद्धि का बालक था।
(2) दोहा और रोला मिलकर कुण्डलियाँ छन्द बनता है।
(3) मुहावरें पूर्ण वाक्य न होकर वाक्यांश होते है।
(4) डायरी हमारी सबसे अच्छी मित्र है।​

Answers

Answered by shishir303
12

सत्य या असत्य कथन इस प्रकार होंगे...

(1) धनराम कुशाग्र बुद्धि का बालक था।

➲ असत्य

✎... धनराम एक कुशाग्र बुद्धि बालक नही था, वह औसत दर्जे की बुद्धि का बालक था, जो मोहन का सहपाठी था। वो बचपन में मात्र तीसरी कक्षा तक ही अपनी पढ़ाई कर पाया था, और बाद मे लुहार का काम करने लगा।

(2) दोहा और रोला मिलकर कुण्डलियाँ छन्द बनता है।

➲ सत्य

✎... दोहा और रोला जोड़कर कुण्डलिया छन्द बनता है, क्योंकि कुण्डलिया के पहले दो चरणों में दोहा का लक्षण प्रकट होता है, और बाद के चार चरणों में ‘रोला’ का लक्षण प्रकट होता है।

(3) मुहावरे पूर्ण वाक्य न होकर वाक्यांश होते है।

➲ सत्य

✎... मुहावरे पूर्ण वाक्य न होकर वाक्यांश होते है, जो एक विशिष्ट अर्थ प्रकट करते हैं, ये अर्थ मुहावरे में प्रयुक्त किये जाने वाले शब्दों के अर्थ से अलग अर्थ भी हो सकता है।

(4) डायरी हमारी सबसे अच्छी मित्र है।​

➲ सत्य

✎... डायरी हमारी सबसे अच्छी मित्र है, क्योंकि ये हमारे सुख-दुख की साथी होती है । जिस तरह एक मित्र से हम अपने मन की सारी बातें कह लेते हैं, उसी तरह डायरी के माध्यम से भी हम अपने मन की सारी बातें कह पाते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by deepa4549
8

Explanation:

aastye

Satye

Satye

satye

Similar questions