सत्य एवं असत्य कथनों को चिह्नित कीजिए।
(क) मंड का पाचन आमाशय से प्रारंभ होता है।
(ख) जीभ लाला-ग्रंथि को भोजन के साथ मिलाने में सहायता करती है।
(ग). पित्ताशय में पित्त रस अस्थायी रूप से भंडारित होता है।
(घ). रूमिनैन्ट निगली हुई घास को अपने मुख में वापस लाकर धीरे-धीरे चबाते
रहते हैं।
Answers
Answer:
(क) मंड का पाचन आमाशय से प्रारंभ होता है।
उत्तर: असत्य
सही उत्तर : मंड (starch) का पाचन मुँह (mouth) से प्रारंभ होता है।
(ख) जीभ लाला ग्रंथि को भोजन के साथ मिलाने में सहायता करती है।
उत्तर: सत्य
(ग) पित्ताशय में पित्त रस अस्थायी रूप से भंडारित होता है।
उत्तर: सत्य
(घ) रुमिनैंट निगली हुई घास को अपने मुख में वापस लाकर धीरे धीरे चबाते रहते हैं।
उत्तर: सत्य
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (पादपों में पोषण ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13168939#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
उचित शब्द द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।
(क) मानव पोषण के मुख्य चरण ______________ , _____________,
____________ एवं _____________ हैं।
(ख) मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि का नाम ______________ है।
(ग). आमाशय में हाइड्रोबलोरिक अम्ल एवं_________________ का स्राव होता है, जो भोजन पर क्रिया करते हैं।
(घ). क्षुद्रांत्र को आंतरिक भित्ति पर अँगुली के समान अनेक प्रवर्ध होते हैं, जो ______________ कहलाते हैं।
(च). अमीबा अपने भोजन का पाचन _________________में करता है।
https://brainly.in/question/13168950#
निम्न में से सही विकल्प पर ( ✔ ) का चिन्ह लगाइए।
(क) वसा का पूर्णरूपेण पाचन जिस अंग में होता है, वह है
(i). आमाशय
(ii). मुख
(iii). क्षुद्रंत्
(iv) बृहदांत्र
(ख) जल का अवशोषण मुख्यत: जिस अंग द्वारा होता है, वह है
(i). आमाशय
(ii). ग्रसिका
iii). क्षुद्वांत्र
(iv). बृहदांत्र
https://brainly.in/question/13169069#