Sociology, asked by arnomls5060, 1 year ago

सत्याग्रह के विचार का क्या मतलब है?

Answers

Answered by nikitasingh79
78

उत्तर :  

सत्याग्रह के विचार का मतलब :  

महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में एक नए तरह के जन आंदोलन द्वारा वहां की नस्लभेदी सरकार का सफलतापूर्वक सामना किया था। उन्होंने अपनू इस नीति को सत्याग्रह का नाम दिया । इसके अनुसार यदि आपका उद्देश्य सच्चा है और आपका संघर्ष अन्याय के विरुद्ध है तो दमनकारी से मुकाबला करने के लिए आपको किसी शारीरिक बल की आवश्यकता नहीं है। सत्याग्रह बदले की भावना या हिंसा का सहारा लिए बिना ही अपने उद्देश्य में सफल हो सकता है।

गांधी जी का विश्वास था कि अहिंसा का मार्ग सभी भारतीयों को एकता के सूत्र में बांध सकता है।

आशा है कि है उत्तर आपकी मदद करेगा।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न  

व्याख्या करें -(क) उपनिवेशों में राष्ट्रवाद के उदय की प्रक्रिया उपनिवेशवाद विरोधी आंदोलन से जुड़ी हुई क्यों थी। (ख) पहले विश्व युद्ध ने भारत में राष्ट्रीय आंदोलन के विकास में किस प्रकार योगदान दिया।(ग) भारत के लोग रॉलट एक्ट के विरोध में क्यों थे। (घ) गांधीजी ने असहयोग आंदोलन को वापस लेने का फैसला क्यों लिया।

https://brainly.in/question/9632108

निम्नलिखित पर अखबार के लिए रिपोर्ट लिखें -

(क) जलियाँवाला बाग हत्याकांड

(ख) साइमन कमीशन

https://brainly.in/question/9630831

Answered by Mustela
28

Satyagraha is the concept of passive revolution inaugurated by Gandhi. He practiced satyagraha in achieving independence journey and also throughout his former conflict in South Africa. While Gandhi observed Satyagraha as a style of life, during the liberation contest of India, Satyagraha was utilized as weaponry to obtain the authorization of the state and to accomplish several tasks for the comprehensive well-being of the citizens.

Similar questions