Hindi, asked by ssen9351, 11 months ago

सत्य की ही जीत होती हैं निबंध 100 शब्दों मे

Answers

Answered by Shruti2635
4


सत्य एक ऐसी बोली है जब हम किसी से सच बोलते हैं तो हमारी जिंदगी में हमें बहुत कुछ परिवर्तन देखने को मिलता है,आज के युग में सत्य का बड़ा ही महत्व है सत्य हमारे जीवन का एक हिस्सा है अगर दुनिया में हर एक इंसान सत्य बोले तो हमारा पूरा देश बहुत आगे बढ़ सकता है,सत्य एक ऐसी बोली है जो भले ही दिखता नहीं लेकिन करता सबकुछ है जब भी हम किसी से सत्य बोलते हैं तो सामने वाला हमारे हाव भाव से समझ जाता है कि हम सत्य बोल रहे हैं और जब भी हम झूठ बोलते हैं तो सामने वाला समझ जाता है कि हम झूठ बोलते हैं क्योंकि सत्य झूठ बोलने में हमारे शरीर के हिस्से अलग-अलग तरह से प्रेरित हो जाते हैं जिससे सामने वाले को है एहसास हो जाता है की ये सत्य कह रहा है या झूठ.

दोस्तों हम दुनिया में कोई सा भी काम कर रहे हो,अगर वह काम हम सत्य के साथ करेंगे तो वाकई में हम उस काम में बहुत ज्यादा विकास कर सकते हैं और अगर झूठ के साथ उस काम की शुरुआत करेंगे तो पक्का है कि आप उस काम में कोई ज्यादा सफलता अर्जित नहीं कर पाएंगे क्योंकि लोग आप पर विश्वास नहीं करेंगे और आप उस काम को छोड़ कर घर पर बैठ जाओगे इसलिए सत्य के महत्व को समझिए सत्य एक दुनिया की ऐसी चीज है जो भले ही दिखती नहीं लेकिन करता सब कुछ है,दोस्तों आज बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो नौकरियां करते हैं अपने बॉस से झूठ बोलते हैं तो उनकी नौकरी में हमेशा खतरा मंडराता रहता है क्योंकि जब भी बॉस को पता लगेगा तो वह हमें नौकरी से निकाल देगा अगर हम उसी नौकरी को सत्य बोलकर करते हैं तो हमैं किसी से भी डरने की जरूरत नहीं क्योंकि जहां सत्य है वहां पर कभी डर नहीं होता क्योंकि सत्य बोलने वाला व्यक्ति कभी किसी से नहीं डरता.

Answered by neeleshporwal588
0

Answer:

youuuuuuuuuuuu are right

Similar questions