Hindi, asked by pranav72824, 5 hours ago

“सत्य की जीत” पर आधाररत कोई एक कहानी

लिखिए हिंदी में​

Answers

Answered by savitadubeybangur
2

एक बार गणेश ने बाल्यावस्था में एक कंदरा में जाकर ट्रक देखी उसने मूषक से कहा यह किसकी राख है मूषक ने कहा यह कामदेव की राख है कामदेव को महादेव ने भस्म कर दिया था यह उन्हीं की राख है तो गणेश के मन में विचार आया कि यदि मैं इसे जीवित कर देता हूं तो मेरा एक और मित्र हो जाएगा जिस तरह ने माता ने मेरा निर्माण किया था ठीक उसी तरह मैं भी इसका निर्माण कर दूंगा तो मुझे एक और मित्र मिल जाएगा वह मेरे साथ खेलेगा घूमेगा और उन्होंने उस का निर्माण कर दिया किंतु वह एक भयंकर राक्षस के रूप में उत्पन्न हुआ और वह इतना शक्तिशाली था कि वह गणेश पर ही प्रहार करना शुरू कर दिया गणेश ने बार-बार समझाया कि तुम मेरे मित्र हो मैं तुम्हारा शत्रु नहीं हूं किंतु वह कैलाश पर भी आक्रमण कर दिया अंत में माता पार्वती ने उसका वध करके उसके अहंकार को समाप्त किया

Similar questions