सत्य की कभी हार नहीं होती पर एक कहानी लिखिए।Please give complete answer.
Answers
एक दिन की बात थी, एक चित्रकार की चित्र नही बिक रही थी । उस पर शनि देव की चित्र बनी थी। वह राजा के पास गया और राजा ने उसे खरीद लिया। उसने अपने राज महल में शनि देव की स्थापन करवाई। स्थापना के अगले दिन ही राजा के स्वप्न में लक्ष्मी जी आई।लक्ष्मी जी ने कहा -"राजन,आपने अपने महल में शनि देव की स्थापन करवाई है, मैं अब यहां नही रुक सकती, मैं अब यह से जा रही हूँ। अगले दिन स्वप्न में धर्म आया उसने भी यही कहा और वहां से चल दिया। राजा मन ही मन परेशान हो गया उसके समझ में नही आ रहा था वह क्या करे?
अगले दिन पुनः उसके स्वप्न में सत्य आया उसने भी यही बात कही और जाने लगा, राजा ने अपने कथनानुसार सत्य जा पालन किया था। राजा ने उत्तर में कहा-'देव मैंने अपने कथनानुसार सत्य का पालन किया है, आप का जाना न्याय सांगत नही होगा।' राजा की यह बात यथार्थ थी और सत्य नही गया। कुछ दिनों बाद लक्ष्मी जी और धर्म पुनः वापस आ गए।
दोस्तों, आज के समय में सत्य बोलने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप के कहे गए वाक्यो को ,आपको याद करने की आवश्यकता नही होती। सत्य हमे आत्मसम्मान दिलाता है ,हमे अपनी ही दृष्टि में उच्च बनाता है।रात को जब हम निद्रा के लिए जाते है, तो अलौकिक आनंद की अनुभूति करता है। दोस्तों, सत्य का प्रयोग करके देखे उत्तर आप के सामने स्वतः ही आ जायेगा।
Answer:
सत्य के रास्ते पर चलकर व्यक्ति बड़ी-बड़ी समस्या का समाधान आसानी से कर सकता है । सत्य के मार्ग पर चलकर कई लोगों ने सफलता प्राप्त कर अपना और अपने परिवार का भला किया है । सत्य के मार्ग पर चलकर कई लोगों ने सफलता प्राप्त कर दुनिया को बदला है । सत्य बोलने से व्यक्ति को सभी सम्मान देते हैं ।
जो व्यक्ति असत्य के रास्ते पर चलता है वह कभी भी सत्य नहीं बोलता उस व्यक्ति पर कोई भी विश्वास नहीं करता । झूठ बोलने वाले व्यक्ति को हाल ही में कुछ देर के लिए खुशी तो मिल जाती है परंतु वह खुशी कुछ ही पल की होती है । सत्य बोलने वाले व्यक्ति को कठिन परिश्रम करना पड़ता है ।
उस व्यक्ति को सफलता मिलने में कुछ समय जरूर लगता है लेकिन जब उस व्यक्ति को सफलता मिलती है तो वह सफलता बहुत ही सुख दायक होती है । सत्य अहिंसा परमो धर्मा सत्य ही इंसान की सबसे बड़ी पूंजी होती है । कुछ लोग धन दौलत के लालच में झूठ बोलते हैं वह अपनी सबसे बड़ी कीमती दौलत सत्य को खो देते हैं ।
मेरे पड़ोस में एक व्यक्ति रहता था वह कभी झूठ नहीं बोलता था । मेरे गांव के सभी लोग उस व्यक्ति का सम्मान करते थे । जब गांव में किसी विवाद पर फैसला लेना होता है तो उस विवाद पर फैसला लेने के लिए उसी व्यक्ति को बुलाया जाता था ।
हमारे गांव में ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र में भी उस व्यक्ति को काफी सम्मान दिया जाता था क्योंकि वह व्यक्ति कभी भी झूठ नहीं बोलता था । वह सत्य के साथ हमेशा अपना जीवन यापन करता था इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी सत्य है ।
हम सभी को यह कोशिश करनी चाहिए कि हम कभी भी झूठ नहीं बोले सदैव सत्य के मार्ग पर चलें क्योंकि सत्य के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति की कभी भी हार नहीं होती ।
सत्य की कभी हार नहीं होती पर लिखा यह सबसे अच्छा निबंध आप लोगों को कैसा लगा हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं । दोस्तों इस आर्टिकल को आगे शेयर अवश्य करें धन्यवाद।।
।। मेरे को ब्रेनलिस्ट मार्क कर देजीए कृप्या कर के ।।