सत्य को कभी नहीं छोड़ना चाहिए इसमें संज्ञा कौन सा शब्द है
Answers
Answer:
satya :- bhawwachak sangya.
itz your answer
n sorry actually there is some issues in my keyboard so I had not typed it in Hindi.
सत्य को कभी नहीं छोड़ना चाहिए इसमें संज्ञा कौन सा शब्द है?
सत्य को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। इसमें संज्ञा शब्द इस प्रकार होगा..
सत्य को कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
संज्ञा शब्द : सत्य
संज्ञा का भेद : भाववाचक संज्ञा
व्याख्या :
सत्य को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। इस वाक्य में संज्ञा शब्द सत्य होगा।
सत्य एक भाववाचक संज्ञा है।
भाववाचक संज्ञा उस संज्ञा को कहते हैं, जिसमें किसी भाव का बोध होता है। सत्य के माध्यम से किसी संज्ञा के भाव का बोध हो रहा है, इसलिए यह भाववाचक संज्ञा है।
संज्ञा शब्द उन शब्दों को कहते हैं जो किसी व्यक्ति, वस्तु आदि के नाम का बोध कराते हैं। संज्ञा के पाँ भेद होते हैं।
- व्यक्तिवाचक संज्ञा
- जातिवाचक संज्ञा
- भाववाचक संज्ञा
- समूहवाचक संज्ञा
- द्रव्यवाचक संज्ञा
#SPJ3
Learn more...
डरपोक की भाववाचक संज्ञा होगी?
https://brainly.in/question/18689768?
सृजन की भाववाचक संज्ञा
https://brainly.in/question/23181917