World Languages, asked by kumarsaurabh55992, 3 months ago


सत्य का मुख किससे ढंका हुआ है?
(A) चाँदी पात्र से
(B) सोना पात्र से
(C) ताम्र पात्र से
(D) लौह पात्र से​

Answers

Answered by Anonymous
4

Explanation:

options c

I think.........

Answered by hemantsuts012
0

Answer:

सत्य का मुख ताम्र पात्र से ढंका हुआ है|

Explanation:

जो हमेशा सच बोलता है वह अंत में जीतता है। अगर हम भी सच बोलेंगे तो निश्चित तौर पर हम भी जीतेंगे। सत्य को मुसीबतों और मुसीबतों के रास्तों से गुजरना पड़ता है, लेकिन परेशान होकर भी उसकी हार नहीं होती।

एक झूठ कुछ समय के लिए सुखदायक हो सकता है, लेकिन यह लंबे समय तक नहीं रहेगा। असत्य बोलने वाले व्यक्ति के शारीरिक हाव-भाव यह दिखाने लगते हैं कि यह व्यक्ति झूठ बोल रहा है। झूठे लोग अक्सर घबराहट के साथ उत्साह के साथ बात करते हैं। वह सच्चे, गंभीर और शांत स्वर में आत्मविश्वास के साथ बोलता है।

सच्चा इंसान कोई भी असाधारण काम कर सकता है, जबकि झूठा अपने छोटे-मोटे काम को एक बार के लिए निकाल देता है लेकिन दूसरी बार उसकी तरफ कोई नहीं देखेगा। लोग झूठ बोलने वाले पर कभी भरोसा नहीं करते, भले ही वह सच बोलना शुरू कर दे।

समाज में हम कई ऐसे लोग देखते हैं जो आमतौर पर खुद को पीड़ित के रूप में दिखाकर याचना करते हैं और मदद मांगते हैं। ऐसे लोग झूठे और मूर्ख होते हैं, जबकि उनका तर्क है कि कोई उनकी नहीं सुनता या कोई उनकी मदद नहीं करता। दरअसल लोग सच बोलने वालों को तरजीह देते हैं या सुनते हैं।

एक व्यापारी एक वस्तु का पांच गुना मूल्य बताकर झूठ के सहारे अपनी दुकान चलाता है। तो ऐसे में उसे एक दिन के लिए कई गुना लाभ मिलता है, लेकिन अगली सुबह उसके बरामदे पर कोई ग्राहक नजर नहीं आता।

#SPJ2

Similar questions