Hindi, asked by rudalsingh422c, 7 months ago

सत्य मार्ग पर चल कर पाएँ, अमर ज्योति का नया विहान।।
किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए :-
20
(क) 'प्रार्थना' कविता में कवि ने ईश्वर से कौन-कौन सा वरदान माँगा है?
(ख) 'धन की खोज' पाठ के आधार पर लिखें कि- अनुचित ढंग से धन
लाने की आज्ञा देने में आचार्य का क्या उद्देश्य था?
(ग) 'चेतक' कविता के आधार पर बताएँ- चेतक में क्या-क्या विशेषता थी?
(घ) 'अगस्त क्रांति' में- सन् 1942 में 08 अगस्त की आधी रात के बाद
और 09 अगस्त के सूर्योदय से पूर्व क्या और क्यों हुआ?
(ङ) 'अमरनाथ की यात्रा' पाठ के आधार पर- 'पिस्सू-घाटी' के बारे में लिखें।
(च) महाभारत युद्ध के प्रारंभ होने से पूर्व अर्जुन संकोच में क्यों पड़ गया?
उसका संकोच (भ्रम) दूर करने के लिए श्रीकृष्ण ने क्या-क्या समझाया?
नीचे दी गई पंक्ति पूरा लिखें :-
वह दौड़ रहा.
पर,
IT
पर
था।
3​

Answers

Answered by reddyspuspa
0

Answer:

क) कबी इस्वर से प्रार्थना कर रहा हे की बे बिपत्ती का सामना करने के लिये शक्ती प्रदान करे । निर्भयता का बरदान दे ताकी वो संघर्सों से बिचलित ना हो । वो अपने लिये सहायक नही आत्मबल और पुरुसार्थ चाहता हे ।

Similar questions