सत्यार्थी का समास विग्रह क्या है और इसका समास कौन सा है
Answers
Answered by
1
Explanation:
प्रश्न में दिए गए समास विग्रह इस प्रकार है:
समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंधों को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद अलग–अलग किए जाते हैं उसे समास-विग्रह कहते हैं।
सत्यार्थी का समास विग्रह होगा
सत्यार्थी = सत्य को चाहने वाला
समास का नाम = तत्पुरुष समास
तत्पुरुष समास में द्वितीय पद प्रधान होता है।
पीला है वस्त्र का सामासिक पद होगा
पीला है वस्त्र अर्थात कृष्ण या विष्णु = पीतांबर
समास का नाम = बहुव्रीहि समास
बहुव्रीहि समास में किसी तीसरे पद की प्रतीति होती है।
चार आनों का समाहार का समासिक पद होगा
चार आनों का समाहार = चवन्नी
समास का नाम = द्विगु समास
द्विगु समास में प्रथम पद किसी संख्या का बोध कराता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Similar questions