सतलुज तथा काली नदियों के बीच स्थित हिमालय को किस नाम से जाना जाता है
Answers
Answered by
1
Answer:
सतलुज नदी से काली नदी (उत्तराखण्ड व नेपाल बोर्डर पर) तक का हिस्सा कुमायूँ हिमालय कहलाता है। लम्बाई 320 कि0मी0 सबसे छोटा यही है ।
Explanation:
Answered by
0
सतलुज तथा काली नदियों के बीच:
व्याख्या:
- कुमाऊं हिमालय, उत्तर भारत में हिमालय का पश्चिम-मध्य खंड, सतलुज नदी से पूर्व में काली नदी तक 200 मील (320 किमी) तक फैला हुआ है।
- दक्षिण में शिवालिक रेंज का हिस्सा और उत्तर में महान हिमालय का हिस्सा शामिल है, जो नेपाल के उत्तर-पश्चिम में उत्तराखंड राज्य के भीतर स्थित है।
- यह रेंज की सबसे ऊंची चोटी नंदा देवी में 25,646 फीट (7,817 मीटर) और चीनी सीमा के पास कामेट में 25,446 फीट (7,756 मीटर) तक बढ़ जाती है।
- 14,000 फीट (4,300 मीटर) से ऊपर की ऊंचाई पर, बर्फ साल भर पहाड़ों को ढकता है।
- ग्लेशियर और हिमपात गंगा नदी की धाराओं में प्रवाहित होते हैं जो घाटियों और खड़ी-किनारे वाले घाटियों से होकर बहती हैं।
Similar questions