सतर्क भारत समृद्ध भारत निबंध photo by hand
Answers
Explanation:
भारत देश पूरे विश्व मे अपनी एकता, अखंडता, संस्कृति, रह्न- सहन, खान-पान, अलग-अलग भाषाओ, पहनावे इत्यादि के लिये विख्यात है। जो सही मायने मे भारत की असली ताकत और पहचान है । विभिन्न संस्कृतियाँ विभिन्न तौर-तरीको से परिचय कराती है जिसमे रह्न- सहन, खान-पान, भाषा, पहनावा आदि शामिल है। जो कि एक बहुत बडा सुअवसर भी प्रदान करता है भारतवासियो को, न केवल आम ज़िंदगी मे अलग-अलग वस्तुओ को अनुभव करने मे अपितु सही माध्यम से व्यवसायो मे प्रयोग हुई यही विभिन्न्ता आजीविका के साधन प्रदान करने मे सक्षम साबित हो सकती है । हमे ज़रूरत है अपनी ताकत का मह्त्व समझकर उसका सही तरीके से उपयोग करने की । आज व्यवसाय के दस हज़ार से अधिक विकल्प मौजूद हैं ज़रूरत है तो केवल सतर्कता और समझदारी से लाभ उठाने की । एक तरफ जहाँ आज़ादी के बाद से चौह्त्तर सालो होने पर भी आज तक बेरोज़गारी की महामारी से हमने कभी खुद को मुक्त नही पाया वही दुसरी तरफ इतने विकल्पो की जागरुक्ता से वंशित रहना या इनका किसी भी प्रकार से लाभ न उठा पाना एक बहुत बडी समस्या है । आज़ादी के वक़्त नेहरू जी ने अपने भाषण मे कहा था की “भविष्य मे हमे आम आदमी, किसानो और कामगारो के लिये बडी जीत और उपलब्धियो के अवसर लाने है ताकि हर आंख से आंसु मिट सके ।“ भारत जो की एक बहुत बडा लोक्तांत्रिक देश है जहाँ राजनीति को जनता के हित मे प्रमुख होना चाहिये वही भ्रष्टाचार भी एक अखंड सा रूप लिये दिखाई देता है । जिसके चलते हर एक जन को खुद सरकार द्वारा बनाई नितियो का पूर्ण लाभ नही मिल पाता । इसके लिये आवशयक है कि मौजूद विकल्पो और नितियो को जनता खुद सतर्क रहकर अपने हक़ मे लाभ का आनंद ले । अकेला चना भाड नही फोड सकता इसके लिये हम सभी को मिल कर प्रयासरत होना होगा । अन्यथा बेरोजगारी या अपर्याप्त आजिवीका की समस्या कभी समाप्त ही नही हो सकेगी इसी प्रकार इसके दुष्परिणाम आम जन को ही भोगने से बच नही पायेगा ।