Hindi, asked by aslu7247, 6 months ago

सतर्क भारत, समृद्ध भारत पर निबंध 200 शब्दों में

Answers

Answered by anwarshahidgul0143
0

Answer:

किसी भी राष्ट्र के निर्माण में प्रमुख महत्व वहाँ के लोगों के उत्साह एवं निष्ठा का ही होता है। राष्ट्र के लोग जब आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ अपने किसी लक्ष्य की ओर चल निकलते हैं,उस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए समुचित साधनों,तकनीकों और व्यवस्थाओं आदि का सर्जन सहज ही करते चले जाते हैं। पूरी दुनिया में जागृत और सतर्क भारत,विश्व की परिस्थिति को समझने और इस परिस्थिति में अपनी राष्ट्रीय अस्मिता को प्रतिष्ठापित करने और आवश्यक उद्यम करने में,हमारी कोई बराबरी नहीं है।

  1. दरअसल,दुनिया के समृद्ध,शक्तिशाली और शिक्षित देशों के मुकाबले भारत के गरीब, कमजोर और अशिक्षित लोगों ने भी जिस तरह से ‘कोरोना’ महामारी के खिलाफ जंग लड़ी है और अभी भी लड़ रहे हैं,बीते दिनों में भारत ने बहुत उम्मीदें जगाई है। अब हम सांस्कृतिक गरिमा के अनुरूप विश्व में अपना श्रेष्ठ स्थान बनाने,अपनी स्वतंत्र दिशा स्थापित करने की दिशा में,तेजी से बढ़ सकते हैं। हम किसी का अनुकरण करने के बजाय,अनुकरणीय हो सकते हैं। यहाँ तक कि अंतरराष्ट्रीय हाट-बाजारों से उठने वाली विभिन्न झंझावतों के समक्ष ना झुकते हुए,जीवन स्तर सुधार सकते हैं।आज जब विश्व के अधिकांश देश अपनी-अपनी स्वतंत्र दिशाओं में चल निकले हैं,तब हम इस कुंठापूर्ण स्थिति में डूबे नहीं रह सकते हैं। हमें अपनी सांस्कृतिक अस्मिता के स्वरूप और आज के विश्व में अपनी परिस्थिति को स्पष्टता से समझ कर,अपनी विशिष्ट भारतीय दिशा और अपने विशिष्ट भारतीय लक्ष्य का वरण करना होगा और उस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए पुनः राष्ट्रव्यापी आत्मविश्वास एवं दृढ़ संकल्प जागृत करना होगा।
  2. कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक थल सेना,नौसेना और वायुसेना हर मोर्चे पर हमारी सीमाओं की अनवरत रक्षा कर रही है,तभी तो हम अपने घरों में चैन से सोते हैं। यही नहीं,हमारे पड़ोसी दुश्‍मन देश भी हमारी ओर गलत नजर डालने से पहले कई बार सोचते हैं। कूटनीति और विदेश नीति में भारत आज अव्‍वल है।
  3. हर आम व्‍यक्ति की सुख-सुविधा को लेकर भी भारत पूरी तरह से सतर्क है,मुस्तैद है। गाँव को शहर से और शहर को महानगरों से जल,थल,वायु मार्गों से जोड़ने का बेजोड़ काम किया जा रहा है,इससे ग्रामीण,दूर-दराज व आदिवासी सभी क्षेत्रों में सबका साथ और सबका विकास प्रबल हो रहा है। गरीबों,श्रमिकों,किसानों,हर तबके के पास सूचना-प्रौद्योगिकी की पहुँच से,उनको सक्षम बनाने के लिए बनाई गई समूची योजनाएं सुविधापूर्वक,आसानी से व सार्थकतापूर्वक लागू हुई हैं,जिससे आत्‍मनिर्भरता बढ़ी है। ज्ञान-विज्ञान,पर्यावरण,सुरक्षा आदि सभी क्षेत्रों में समय रहते सतर्कता के चलते सशक्‍त ,सम्पन्‍न व समृद्ध भारत की परिकल्‍पना साकार हो रही है।
Similar questions