सतसंगति के महत्तव पर निबंध
Answers
Answer:
सतसंगति हमारे जीवन में बहुत बड़ी भूमिका निभाती है । सतसंगति के जरिए हम अच्छे भी बन सकते हैं और बुरे भी । यह इसी पर निर्भर करता है । कि हमारी सतसंगति कैसी है और कैसे लोगों के साथ है । अगर हमारी सतसंगति अच्छे लोगों के साथ है तो हम अच्छे बनेंगे । और यदि बुरे लोगों के साथ हैं तो हम बुरे बनेंगे ।
यह इसी पर निर्भर करता है । कि हमारे सत्संगति कैसे हो ।
एक कहावत भी है :- संगत से गुण आत है और संगत से गुण जात है।
____________________________________
सत्संगति पूरा प्रभाव नहीं डालती ।
सत्संगति में रहने से हमारा ज्ञान बढ़ता है । तरह-तरह के विचार आपस में मिलते हैं । एक दूसरे की सोच आपस में मिलकर एक अच्छी सोच बनती है । जिससे किसी का बुरा नहीं होगा । सत्संगति से अनेक प्रकार के समाचार मिलते हैं , जिसे उनका दिमाग डेवलप करता है और वह तेजतरार होते हैं ।