Social Sciences, asked by ruhikumari01104, 7 months ago

सतसायाकरण कलोकताक सरकार
कासार म कपन की जाँच करे​

Answers

Answered by shubhamkh9560
25

Answer:

लोकतक

Explanation:

लोकतक पावर स्टेशन (3 x 35 मे.वा.) बहुउद्देशीय स्टोरेज स्कीम है, जो खुंगा और इम्फ़ाल नदी से सिंचित लोकतक झील की जल विद्युत क्षमता का दोहन करता है। यह मणिपुर के जिला चुराचंदपुर में स्थित है । इस परियोजना में 10.7 मीटर ऊंचा, 58.8 मीटर लम्बा बैराज और 3.81 मीटर व्यास की 6.64 किलोमीटर हेडरेस टनल शामिल है। सतही पावर हाऊस की संस्थापित क्षमता 105 मेगावाट है जिसमें 35 मेगावाट (प्रत्येक) की तीन यूनिट है। लोकतक पावर स्टेशन को 298 मी. निर्धारित हेड से प्रचालित करने और 95% मशीन उपलब्धता एवं 90% निर्भरता वर्ष में 448 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन करने के लिए डिजाइन किया गया है। पावर स्टेशन की यूनिट-।, यूनिट-।। और यूनिट-।।। को क्रमश: मई 1983, अप्रैल 1983 और मई 1983 में कमीशन किया गया था। परियोजना के निर्माण से क्षेत्र के बुनियादी ढांचे, शिक्षा, चिकित्सा सुविधाओं और रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी हुई है। इसके अतिरिक्त पावर स्टेशन मणिपुर घाटी में 23000 हेक्टेयर से अधिक की भूमि पर लिफ्ट सिंचाई भी करवाता है।

Hope it help

Similar questions