Economy, asked by kritikahanda52, 6 months ago

सतत श्रेणी की परिभाषा दीजिए उदाहरण के साथ​

Answers

Answered by sukhikaur0988
1

Answer:

संपादित करें

गणित में चर सतत या असतत हो सकते हैं। यदि कोई चर, दो वास्तविक मानों के बीच के सभी वास्तविक मान ग्रहण कर सकता है तो कहा जाता है कि वह चर इन दो मानों के बीच सतत () है। किन्तु यदि कोई चर दो मानों के बीच सभी वास्तविक मानों को नहीं ग्रहण कर सकता बल्कि केवल कुछ ही मान ग्रहण कर सकता है तो उस चर को असतत चर ( ) कहते हैं। ऐसा भी सम्भव है कि कोई चर संख्या रेखा के कुछ भाग (रेंज) में सतत हो जबकि किसी अन्य भाग में असतत।

Explanation:

Similar questions