Hindi, asked by manu1512, 8 months ago

सतत विकास एक लक्ष्य जिसकी प्राप्ति के लिए सभी मानव समाज को प्रयत्नशील रहना चाहिये इस कथन को 120 शब्द में सिर्फ स्पष्ट कीजिए.​

Answers

Answered by deepaliguptab1
27

सतत विकास लक्ष्य : -

सतत विकास लक्ष्यों का मुख्य उद्धेश्य विश्व से गरीबी को पूर्णतः खत्म करना तथा सभी समाजो में स्थापित करना है | भारत को भी गंभीरता से इन लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कार्य करना चाहिए |  

सतत विकास लक्ष्य एक लक्ष्य हैं , जिसकी प्राप्ति के लिए सभी मानव समाज को प्रयत्नशील रहना चाहिए -

  • सतत उपयोग को बढ़ावा देने वाले स्थलीय परिस्थतिकीय प्राणलियों , सुरक्षित जंगलों, भूमि क्षरण और जैव विविधता के बढ़ते नुक्सान को रोकने का प्रयास करना |  
  • सतत् विकास के लिये शांतिपूर्ण और समावेशी समितियों को बढ़ावा देने के साथ ही साथ सभी स्तरों पर इन्हें प्रभावी, जवाबदेहपूर्ण बनाना ताकि सभी के लिये न्याय सुनिश्चित हो सके।
  • गरीबी के सभी रूपों की पूरे विश्व से समाप्ति करना ।
  • भूख की समाप्ति, खाद्य सुरक्षा और बेहतर पोषण और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना
  • समावेशी और न्यायसंगत गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही सभी को सीखने का अवसर देना।
  • लैंगिक समानता प्राप्त करने के साथ ही महिलाओं और लड़कियों को सशक्त करना।

Know more

Q.1.- Satat vikas kise kahte hai​ ?

Click here- https://brainly.in/question/12384560

Q.2.- Satat Vikas ki avdharna ko samjhaiye

Click here- https://brainly.in/question/13671070

Q.3.- Kosal vikas satat vikas ka mukhya aadhar he par nibandh

Click here- https://brainly.in/question/6900093

Answered by jayathakur3939
23

सतत विकास से हमारा अभिप्राय ऐसे विकास से है, जो हमारी पीढ़ियों की अपनी जरूरतें पूरी करने की योग्यता को प्रभावित किए बिना वर्तमान समय की आवश्यकताएं पूरी करे। भारतीयों के लिए पर्यावरण संरक्षण, जो सतत विकास का अभिन्न अंग है, कोई नई अवधारणा नहीं है। भारत में प्रकृति और वन्यजीवों का संरक्षण अगाध आस्था की बात है, जो हमारे दैनिक जीवन में प्रतिबिंबित होता है और पौराणिक गाथाओं, लोककथाओं, धर्मों, कलाओं और संस्कृति में वर्णित है ।

सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अनेक मोर्चों पर कार्य करते हुए हमें महात्मा गांधी की याद आती है, जिन्होंने हमें चेतावनी दी थी कि धरती प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकताओं को तो पूरा कर सकती है, पर प्रत्येक व्यक्ति के लालच को नहीं।  सतत विकास लक्ष्यों को विकास नीतियों में शामिल करने के लिए हम अनेक मोर्चों पर कार्य कर रहे हैं, ताकि पर्यावरण और हमारी पृथ्वी के अनुकूल एक बेहतर जीवन जीने की हमारे देशवासियों की वैध इच्छाओं को पूरा किया जा सके। केंद्र सरकार ने सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन पर निगरानी रखने तथा इसके समन्वय की जिम्मेदारी नीति आयोग को सौंपी है।

सतत विकास लक्ष्यों की संपूर्ण सफलता में राज्यों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। राज्यों में विभिन्न राज्य स्तरीय विकास योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। इन योजनाओं का सतत विकास लक्ष्यों के साथ तालमेल होना चाहिए।

Similar questions