Science, asked by kuldeepbediyabhk, 1 year ago

सतत विकास के लक्ष्य के प्राप्ति के लिए मानव सामाज को क्या करना चाहिए?

Answers

Answered by Gargishuklab
5

सतत विकास के लक्ष्य के प्राप्ति के लिए मानव सामाज

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और वह समाज से खुद को अलग नहीं करसकता है, क्योंकि हर व्यक्ति अपने जीवन को तभी उचित तरह से जी सकता हैजब तक वो सामजिक मूल्यों को अपने जीवन में उतरता रहे।  

सतत अर्थात लगातार अपने लक्ष्य की प्राप्तिं के लिए हमें सतत सामजिक विकास के लिए भी अपनी बढ़ चढ़ कर भागीदारी करनी चाहिए।  जब तक समाज का एक एक व्यक्ति इस तरफ ध्यान नहीं देगा तब तक समाज का निरंतर विकसित होना भी असंभव है।  

अतः यदि हमने सततविकास  के लक्ष्य की प्राप्ति करनी है तो हमें स्वयं की हिस्सेदारी बढ़ानी होगी..

Know more-

Q.1.- आपको अपने लक्ष्य के प्राप्ति के लिए क्या क्या करना चाहिए?

Click here  - https://brainly.in/question/4304493

Q.2.- सतत विकास एक लक्ष्य जिसकी प्राप्ति के लिये सभी मानव सभाओ को प्रयत्नशील रहना चाहिए​

Click here- https://brainly.in/question/14604724

Similar questions