Social Sciences, asked by thakurprampal, 4 months ago

सदाबहार वनों तथा पर्णपाती वनों में कोई दो अंतर लिखिए​

Answers

Answered by mahima30121995
2

Answer:

सदाबहार वन :

1) यह वन उन क्षेत्रो में पाये जाते हैं जहाँ 200 से.मी. से अधिक वर्षा होती हैं।

2)इन वनों में पतझड़ होने का कोई समय निश्चित नहीं होता अतः यह वन साल भर हरे भरे रहते हैं।

पर्णपाती वन:

1)यह वन उन क्षेत्रो में पाये जाते हैं जहां 70 से.मी. से 200 से.मी. तक वर्षा होती हैं।

2) इस प्रकार के वनों के वृक्ष शुष्क गर्मी ऋतु में लगभग छः आठ सप्ताह के अपनी पत्तियाँ गिरा देते हैं।

Similar questions