सदाचार का महत्व और परोपकार पर 150 शब्दों का अनुच्छेद लिखिए
Answers
Answer:
सदाचार एक ऐसा विषय है जो हर मनुष्य को जरुर सीखना चाहिए और इसकी उपयोगिता हर उम्र के लोगो को कही न कही जरुर होती है। एक बच्चे के चरित्र का निर्माण बचपन से ही होने लगता है और सबसे पहला जगह उसका घर होता है, उसके बाद वह स्थान जहाँ वो खेलता है और आस पास के लोग। बच्चे हर जगह से कुछ न कुछ सीखते रहते हैं इस लिये अभिभावकों को यह ध्यान देते रहना चाहिए की बच्चे कुछ गलत न सीखे। तथा इसके साथ ही उनमे अच्छी आदतें विकसित हों।
सदाचार का महत्त्व
सदाचार का महत्त्व हमारे जीवन में बहुत अधिक होता है। कई बार लोग हमे हमारे नाम से अधिक व्यहार से जानते हैं। जैसे की हम कही जा रहे हों तो रास्ते में कोई बीच में खड़ा हो, तो हम उसे डटने या उचें स्वर में बात करने से अच्छा है की नम्रता से बोले और हमारे बोलने के अंदाज मात्र से सामने वाला हमारे व्यहार का अंदाजा आसानी से लगा सकता है। हो सकता है की आप बहुत ही भले इंसान हो, क्या पता आपने बहुत दान पुण्य किया हो परंतु यदि आपके व्यहार में एक सही लहजा नहीं हुआ तो सब व्यर्थ है। सदाचार आपके व्यक्तित्व को परिभाषित करता है।
Explanation:
wjysykzngxymdkydyksykdlududukjtjfz