सदाचार का महत्व और परोपकार पर अनुच्छेद
Answers
Answered by
2
Answer:
परोपकार पर अनुच्छेद
परोपकार प्रकृति के कण-कण में समाया हुआ है। जिस तरह से वृक्ष कभी भी अपना फल नहीं खाता है, नदी अपना पानी नहीं पीती है, सूर्य हमें रोशनी देकर चला जाता है। परोपकार एक उत्तम आदर्श का प्रतीक है। पर पीड़ा के समान कुछ भी का अधम एवं निष्कृष्ट नहीं है।
सदाचार का महत्व
सदाचार आपके चरित्र निर्माण का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है। यह आपके जीवन को तो सुंदर बनता है ही, साथ ही आपके व्यक्तित्व को भी निखारता है।
Similar questions