सदानंद का मन प्रसन्नता
से नाच
उठा, क्योकि
Answers
सदानंद का मन प्रसन्नता से नाच उठा, क्योकि...
➲ क्योंकि फोटो की एल्बम को एक मारवाड़ी सेठ ने खरीद लिया था।
लाला सदानंद एक बेहद भले आदमी थे, जो जरूरतमंद लोगों को कर्जा देते थे, लेकिन उनसे अपने कर्जे की वापसी मांगने में मानवीयता दिखाते थे। यदि किसी कोई कर्जदार कर्जा वापस नहीं दे पाता तो उसके सामने कर्ज के बोझ से मुक्त होने का उपाय रखते थे। पंडित शादीराम भी उनके कर्जदार थे। शादी राम कर्ज नहीं चुका पा रहे तो लाला सदानंद ने उनके पास उपलब्ध पुरानी पत्रिकाओं में से दुर्लभ चित्र निकाल कर एक एल्बम बनाई, औरउसका विज्ञापन दिया। उस एल्बम को एक मारवाड़ी सेठ ने पसंद कर लिया और अच्छे दामों पर खरीद लिया। इस तरह शादी राम को अच्छे खासे पैसे मिल गए और उन्होंने लाला सदानंद का कर्जा भी चुका दिया।
बाद में पता चला वह कोई मारवाड़ी सेठ नहीं था बल्कि लाला सदानंद ने ही मारवाड़ी सेठ बनकर वह एल्बम खरीदी थी और शादीराम को पता नहीं चला। उन्होंने शादी राम को कर्ज के बोझ से मुक्त कराने के लिए ऐसा किया था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○