सदिशों के योग का त्रिभुज नियम क्या है ?
Answers
Answered by
35
Answer:
यदि दो सदिश परिमाण और दिशा में एक त्रिभुज की दो सलंग्न भुजाओं द्वारा एक क्रम में प्रदर्शित किए जाएँ तो उनका परिणामी सदिश परिमाण तथा दिशा में त्रिभुज की तीसरी भुजा द्वारा विपरीत क्रम में प्रदर्शित होता है।
Answered by
0
वैक्टर के योग का त्रिभुज नियम में कहा गया है कि जब दो वैक्टर परिमाण और दिशा के क्रम के साथ त्रिकोण के दो पक्षों के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, तो त्रिकोण के तीसरे पक्ष परिमाण और परिणामी वेक्टर की दिशा का प्रतिनिधित्व करता है ।
वेक्टर अतिरिक्त करते समय याद रखने वाली बात यह है कि एक वेक्टर में उस ही प्रकार का एक दुसरा वेक्टर जोड़ा जा सकता है जो एक ही भौतिक मात्रा का प्रतिनिधित्व करता है और परिणाम भी एक ही प्रकार का वेक्टर आएगा।
Similar questions