Hindi, asked by bram62727, 4 months ago

सदैव बहुवचन में रहने वाले पाँच शबद
लिखकर उनसे वाम्य बनाइपर​

Answers

Answered by ay0654307
2

Answer

प्राण, हस्ताक्षर और दर्शन के अतिरिक्त सदैव बहुवचन में उपयोग किए

मित्रो,

प्राण, दर्शन और हस्ताक्षर हिंदी में वे गिने-चुने शब्द हैं जो हमेशा

बहुवचन रूप में उपयोग किए जाते हैं। निम्नलिखित उदाहरण देखिए:

प्राण

प्राण सभी को प्यारे होते हैं। प्राण बचाने के लिए वह दासी बादशाह सलामत

के कदमों में गिर पड़ी और रोने लगी।

बाइबिल पढ़ने से ही हम यह जान सकेंगे कि क्या परमेश्वर ने हमारे पापों की

ख़ातिर वाकई अपने प्राण दिए हैं.

दर्शन

अचानक उनके दर्शन दुर्लभ हो गए। पहले वे कहवाघर, टी-हाउस, छापाखाना क्लब

में टकरा ही जाते थे।

रहीम की दानशीलता के साथ उनकी अपूर्व काव्य प्रतिभा के भी दर्शन होते

हैं।

हस्ताक्षर

परीक्षा फार्म भरने के दौरान छात्र ने जो हस्ताक्षर किए हैं वही परीक्षा

में भी करने होंगे।

झट से मुझे एक उपाय सूझा। एक चार्ट-पेपर लेकर, उस पर गुलाबवाले टेडी बियर

का चित्र बनाया। आकार और रंग में वह बिलकुल असली टेडी बियर लगता था। उस

चित्र पर आदत के अनुसार मैंने हस्ताक्षर भी कर दिए।

क्या आपके विचार में हिंदी में कुछ ऐसे अन्य शब्द भी हैं जिनका हमेशा

बहुवचन में उपयोग किया जाता है?

Similar questions