।
सदैव एकवचन में प्रयुक्त होने वाले कोई पाँच शब्द लिखिए।
Answers
Given that,
सदैव एकवचन में प्रयुक्त होने वाले कोई पाँच शब्द
एकवचन :
जब कोई वस्तु और वस्तु का नाम एकवचन को दिखाता है तो वस्तु को एकवचन कहा जाता है।
उदाहरण के लिए :
मेज, राम आदि
हमें एकवचन में प्रयुक्त पाँच शब्दों को लिखना होगा
हम एकवचन में प्रयुक्त शब्द जानते हैं
(I). सोना
(II). चांदी
(III). तालाब
(IV). पुस्तक
(V). मेज
इसलिए, यह आवश्यक उत्तर है।
Answer:
सदैव एकवचन में प्रयुक्त होने वाले पाँच शब्द है - चांदी, जल, राम, मेज तथा पुस्तके।
Explanation:
संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण तथा क्रिया के रूप से संख्या का बोध कराते हैं वह वचन कहलाते है।
वचन के दो भेद होते है, एकवचन और बहुवचन।
एकवचन:- शब्द के किसी रूप से उसके एक होने का बोध होता उसे एकवचन कहते हैं। जैसे- स्त्री, घोड़ा, नदी, रुपया।
बहुवचन:- शब्द के किसी रूप से उसके अधिक होने का बोध होता है उसे बहुवचन कहते हैं। जैसे- स्त्रियाँ, घोड़े, नदियाँ, रूपये।
अतः सही उत्तर है, चांदी, जल, राम, मेज तथा पुस्तक।
#SPJ2