Hindi, asked by Harddyharshvc, 9 months ago

सदगुरु की महिमा अनंत, अनंत किया उपकार।
लोचन अनंत उघाड़िया, अनंत दिखावनहार।।

अर्थात:-
गुरु ही ज्ञान के स्रोत हैं। सच्चा शिष्य वही है जो ज्ञान को विस्मृत न करें।

आप सभी को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ।
#harddyharshvc​

Answers

Answered by moinkazi667
1

Answer:

कबीर को हम एक ऐसे संत के रूप में पहचानते हैं जिन्होंने हर धर्म, हर वर्ग के लिए अनमोल सीख दी है। प्रस्तुत है कबीर के गुरु के बारे में रचे गए दोहे :

गुरु को कीजै दण्डवत, कोटि कोटि परनाम।

कीट ना जाने भ्रूंग को, गुरु करिले आप समान।।

इस साखी में गुरु को बार-बार प्रणाम करने के लिए कहा गया है, क्यों‍कि सद्गुरु ही शिष्य को अपने समान बना लेते हैं। जिस प्रकार कीड़ा भ्रूंगी (एक प्रकार की मक्खी) को नहीं पहचानता है, परंतु भ्रूंगी कीड़े को पकड़कर अपने समान बना लेता है इसलिए सद्गुरु को कोटि-कोटि प्रणाम है।

Please please please follow me plz

Similar questions