(सदहवाचक वाक्य)
खंड---ग
प्रश्न 6. निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के
क्यों हूक पड़ी?
वेदना बोझ वाली सी
कोकिल बोलो तो।
क्या लूटा
मृदुल वैभव की
रखवाली सी,
कोकिल बोलो तो।
क्या हुई बावली?
अर्धरात्रि को चीखी
कोकिल बोलो तो
किस दावानल की
ज्वालाए है दीदी
कोकिल बोलो तो।
क. दावानल का क्या अभिप्राय है?
ख. कोयल आधी रात में रुकने की बजाय क्यों हूक उठी?
ग. कवि ने कोयल को बावली अर्थार्त पागल क्यों कहा है?
Type a message
Answers
Answered by
0
Answer:
( क) दावानल या वन की आग उस दुर्घटना को कहते हैं जब किसी वन के एक भाग में या पूरे वन में ही आग लग जाती है और उस वन के सभी पेड़-पौधे, जीव-जन्तु इत्यादि जलने लगते हैं। दावानल के लिए स्थिति तब उत्पन्न होती है जब वनस्पतियां और मिट्टी सूख जाते हैं और आद्रता भी बहुत कम होती है।
Similar questions