सड़क की बुरी अवस्था के कारण नगर निगम अधिकारी को पत्र लिखें
Answers
Answer:
this is patr
Explanation:
सेवा में,
नगर निगम अधिकारी,
क ख नगर
विषय:- ‘क ख’ नगर की बुरी अवस्था सुधारने का अनुरोध
महोदय,
सविनय निवेदन सहित मैं श्रीमान् का ध्यान क-ख नगर की बुरी अवस्था की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ । हाल ही में बाढ़ का पानी उतरने के बाद नगर में हर जगह नालियों की गंदगी फैल गई हैं ।
कई स्थानों पर बिजली के खम्भे टेढ़े, होकर झूल रहे हैं जो कभी भी गिर सकते हैं ।
जगह जगह अनेक जानवर मरे पड़े हैं जिससे दुर्गध और बीमारियाँ फैल रही हैं । सड़कों पर यातायात भी अस्त-व्यस्त है । आपसे प्रार्थना है कि नगर की इस दुरवस्था पर ध्यान देते हुए इसे यथाशीघ्र सुधारने का प्रयत्न आरम्भ किया जाए जिससे समस्याओं को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके ।
भवदीय,
दिनांक : 15 अप्रैल 2003 क ख नगर
hope it helps you
please mark me as brainlist
Answer:
सेवा में,
उपायुक्त
नगर निगम, आपके मोहल्ले या एरिया का नाम
विषय- सड़क निर्माण करवाने के लिए पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि हमारे मोहल्ले में कच्ची, टूटी फूटी सड़कों की वजह से पानी भर जाता है और इससे वाहन चलाने में असुविधा होती है। कभी-कभी चालक अपना नियंत्रण इन गड्ढो की वजह से खो देता है जिससे दुर्घटना हो जाती है। आपसे निवदेन है कि सड़क का निर्माण जल्द से जल्द करवाकर ऐसी स्थिति न उतपन्न होने दें।
धन्यवाद..!
भवदीय
आपका नाम
निवासी- आपके निवास का पता
दिनांक- आवेदन की तारीख
Explanation:
please mark this answer as brainliest