Hindi, asked by umeshkumawat4, 23 days ago

सड़क का काम क्या है उत्तर बताइए​

Answers

Answered by newpoonamsablaniya
0

Answer:

vahno k chalne ki jagah banana h ek jagah dusri jagah pahuchana h

Answered by satyamu423
1

उत्तर:परिवहन की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। परिवहन के द्वारा ही कच्चा माल कारखानों तक पहुँच पाता है और कारखानों से उत्पाद ग्राहकों तक पहुँच पाते हैं। किसी भी देश में उत्पादित होने वाली वस्तुओं और सेवाओं तथा उनके एक कोने से दूसरे कोने तक आवागमन पर उस देश के विकास की दर निर्भर करती है। इसलिये कुशल परिवहन किसी देश में तेज विकास के लिये बहुत मत्वपूर्ण हो जाता है। परिवहन के अलावा, संचार की सहूलियत का भी महत्व होता है। टेलिफोन तथा इंटरनेट से संचार सुलभ हो जाता है।

भारत आज दुनिया के बाकी हिस्सों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। भारत के सामाजिक और आर्थिक विकास में रेल, सड़क परिवहन, हवाई यातायात, अखबार, रेडियो, टेलिविजन, सिनेमा, इंटरनेट, आदि का हमेशा से योगदान रहा है। स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार से भारत की अर्थव्यवस्था को बल मिला है। मजबूत अर्थव्यवस्था ने हमारे जीवन को खुशहाल बनाया है।

Similar questions