Hindi, asked by bhumikapaliwal, 1 year ago

सड़क निर्माण के लिए पत्र लिखिए हिंदी में


kunjal75: Hii
kunjal75: hi
kunjal75: Bhumika

Answers

Answered by abhishek00001
148
सेवा में ,
उपायुक्त ,
नगर निगम ,कोलकाता

विषय - सड़कों की मरम्मत

महोदय ,
निवेदन है कि बरसात और पूल - निर्माण के कारण हमारे नगर की सड़कें बुरी तरह से टूट - फूट गयी हैं . गड्ढे बहुत है और सड़क कम . इस कारण रोज दुर्घटनाएँ हो रही हैं . आपसे प्रार्थना है कि शीघ्र ही इन जर्जर सड़कों की मरम्मत कराएँ .

धन्यवाद !

भवदीय
सत्यनारायण मिश्र
निवासी - बड़ा बाज़ार
कोलकाता
दिनांक - ०८/०४/२०१७ 

hoping helps you

abhishek00001: ohh
abhishek00001: app nahi ho acche
abhishek00001: apni laga lo
abhishek00001: pic
abhishek00001: yu r more cute than the cup
Answered by bhatiamona
122

Answer:

सेवा में ,  

राजस्व अधिकारी,

नगर निगम शिमला 171002

हिमाचल प्रदेश |

विषय : सड़क निर्माण के लिए पत्र |

महोदय ,

          सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विनोद  कुमार है | मैं सी.पी.आर.आई कालोनी कनलोग में रहता हूँ | इस पत्र के माध्यम से मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ, हमारे मोहल्ले की सड़कों की हालत के बारे में बताना चाहता हूँ | हमारे मोहल्ले की सड़कें पूरी तरह टूट चुकी है और टूट - फूट गयी हैं , गड्ढे बहुत है | अब बरसात आने वाली है | हमें आने जाने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा  | गाड़ी का जाना भी मुश्किल हो जाएगा  | अतः प्रार्थना है कि हमारे मोहल्ले की इस दुरवस्था पर ध्यान देते हुए इसे यथाशीघ्र सुधारने का प्रयत्न आरम्भ किया जाए जिससे समस्याओं को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके ।              

आशा हैं की आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए इसका जल्द ही उचित समाधान करेंगे।  

धन्यवाद।  

भवदीय,

विनोद  कुमार  

सी.पी.आर.आई कॉलोनी  

शिमला  

23-03-2019  |

Similar questions