सड़कों पर फैली गंदगी के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए दो छात्रों के बीच संवाद लिखिए
Answers
सड़कों पर फैली गंदगी के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए दो छात्रों के बीच संवाद लिखिए
छात्र1: देखो , रोहित यह रास्ता कितना गंदा कोई इसे साफ नहीं करता है |
छात्र2: हाँ यार सोहन , सड़कों पर रोज़ गंदगी फैली रहती है|
छात्र1: यह हमारा रोज़ स्कूल का रास्ता है, रोज़ हमें यहीं से जाना पड़ता |
छात्र2: मुझे तो लगता यहाँ पर कोई सफाई करने वाला नहीं आता होगा , तभी यह हाल है|
छात्र1: हाँ पर यह गंदगी हम जैसे लोग ही फैलाते है , सड़कों पर कूड़ा डाल देते है|
छात्र2: हाँ सही कह रहे हो , मैंने तो बहुत देखा अकसर लोग गाड़ियों से चलते भी खाने-पीने का सामान का कूड़ा सड़कों में फेंक देते है |
छात्र1: यह तो बहुत चिंता की बात है , ऐसे रहेगा तो हमारा देश कभी साफ नहीं होगा|
छात्र2: इस गंदगी से हमारा प्रकृति पर भी असर हो रहा है , वह दूषित हो रही है |
छात्र1: हमारा पर्यावरण भी दूषित हो रहा है |
छात्र2: मुझे सोच के डर होता है की , क्या होगा हमारे देश अगर ऐसे ही गंदगी फैलती रही तो|
सड़कों पर फैली गंदगी के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए दो छात्रों के बीच संवाद
Explanation:
छात्र 1: अरे श्याम संभल कर!
छात्र 2: धन्यवाद दोस्त ! आज तुमने मुझे गिरने से बचा लिया। अच्छा हुआ तुम्हारी नजर इस केले के छिलके पर चली गई नहीं तो मैं फिसल कर गिर जाता।
छात्र 1: हाँ मेरी नजर अचानक से उस केले के छिलके पर गई । वैसे तुमने एक चीज देखी आजकल अपने मोहल्ले की सड़कों पर कुछ ज्यादा ही गंदगी हो रखी है।
छात्र 2: हाँ भाई और जैसे हो अभी मैं केले पर फिसल कर गिर जाता है वैसे ही यदि कोई वाहन होता तो शायद कोई बड़ी दुर्घटना घट जाती।
छात्र 1: पर इन सड़कों का इतना बुरा हाल हो क्यों रहा है?
छात्र 2: क्योंकि भाई नगर निगम के सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे हैं।
छात्र 1: अच्छा ऐसा तो हम लोग अपने मोहल्ले को साफ रखने के लिए आज दोपहर में सभी सड़कों की सफाई करना शुरू करते हैं।
छात्र 2: हाँ यह एक अच्छा सुझाव है।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687