Hindi, asked by rkgmailcom9294, 4 days ago

सड़क पर पालन किए जाने वाली सावधानियों के बारे में लिखिए

Answers

Answered by gsanjaykumar690
1

Answer:

वाहन चलाते समय गति का विशेष ध्यान रखें और तेज वाहन न चलाएं। ... सड़क पार करते समय सड़क के दोनों ओर देखें फिर सड़क पार करें। 9. दोपहिया वाहनों पर हेलमेट व चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।

Answered by sohampatil356
0

वाहन चलाते समय बरतें ये सावधानियां :

1. अभिभावक नाबालिग बच्चों को वाहन न दें।

2. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।

3. शराब पीकर वाहन न चलाएं।

4. बिना लाइसेंस वाहन चलाना दंडनीय अपराध है।

5. वाहन चलाते समय गति का विशेष ध्यान रखें और तेज वाहन न चलाएं।

6. कोहरे में वाहन चलाते समय लाइट का प्रयोग करें।

7. रांग साइड न तो वाहन चलाएं और न ही पैदल चलें।

8. सड़क पार करते समय सड़क के दोनों ओर देखें फिर सड़क पार करें।

9. दोपहिया वाहनों पर हेलमेट व चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।

10. वाहन चलाने से पहले ब्रेक आदि का अच्छी तरह से परीक्षण कर लें।

Similar questions