सड़क परिवहन के प्रबंधक को बसों की कु व्यवस्था के लिए सिकायति पत्र लिखो
Answers
सेवा में,
महाप्रबंधक,
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम,
लखनऊ - ७५
विषय - परिवहन निगम की बसें व्यवस्था के लिए
प्रार्थना पत्र
महोदय,
आपसे सविनय निवेदन है कि मैं आपका ध्यान उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा लखनऊ में यातायात के लिए बसों की संख्या में वृद्धि के लिए आकर्षित करना चाहता हूँ.
महोदय , लखनऊ में सुबह के समय जाते समय व संध्या काल लौटते समय भीड़ बहुत बढ़ जाती है .कम बसें होने के कारण अधिक यात्रियों को बसों में स्थान नहीं मिल जाता है .वे प्राइवेट बसों या डग्गामार वाहनों का सहारा लेते हैं ,जो सुरक्षा की दृष्टि से उचित व पर्याप्त नहीं है .बसों की संख्या कम होने के कारण यात्री बसों में लटक कर जाते हैं .बच्चों को स्कूल जाने के लिए अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है .ऑफिस जाने के समय बसों की संख्या कम होने के कारण कर्मचारियों को देरी होती है .वृद्ध व महिलाओं की भीड़ में दुर्दशा हो जाती है .ऐसी परिस्थितियों में दुर्घटनाओं की बढ़ोतरी हो जाती है .जेब काटे जाने का डर रहता है .
अतः महोदय , आपसे निवेदन है कि लखनऊ क्षेत्र में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें अधिक संख्या में चलवाएं जिससे आम जनता की परेशानियां कम हो और वे सुरक्षित यात्रा कर सकें.
सधन्यवाद
भवदीय
रजनीश कुमार
विकासनगर,लखनऊ
दिनांकः 01/11/2019