सड़क सुरक्षा के लिए मौजूदा कानून अपर्याप्त है पक्ष या विपक्ष में लिखिए
Answers
सड़क सुरक्षा के लिए मौजूदा कानून अपर्याप्त (विपक्ष)
सड़क सुरक्षा के लिए मौजूदा कानून आप पर्याप्त नहीं है, बल्कि उन कानूनों को सख्ती से लागू करने की मंशा का होना अपर्याप्त है। सरकार ने सड़क सुरक्षा के संबंध में यातायात के अनेक नियम और कानून बनाए हैं, लेकिन उनको इतनी सख्ती से लागू नहीं कर पाती। इसका कारण हमारे देश की व्यवस्था में खराबी है। इस व्यवस्था की खराबी का सबसे बड़ा कारण भ्रष्टाचार है।
भ्रष्टाचार के कारण यातायात के नियमों का उतनी सख्ती से ना तो तो पालन होता है और ना ही उन को सख्ती से लागू किया जाता है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकतर हवलदार अपनी जेब भरने में व्यस्त रहते हैं। इस कारण जनता के भी मन में भी ऐसी ऐसी सोच आ जाती है कि चंद पैसे देकर वह यातायात के किसी भी नियम का उल्लंघन कर सकते हैं। इसलिए सड़क सुरक्षा के संबंध में मौजूदा कानून अगर पूरी सख्ती और तत्परता से लागू किए जाएं तो सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में भारी मात्रा में कमी आ सकती है।