Hindi, asked by krishna9165, 1 year ago

सड़क सुरक्षा पर निबंध​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

Explanation:

Aaj kale dekha jaye tuo road traffic jam bahut badh gaya h. Jisse bahut se accident hote h. Agar vo control nai hua tuo din m din badta ja raha h.

Aagr usko control Karna h tuo hame traffic police ko har gaga stands rahna jaheiye. Daily Agar isse control kar liya tuo har kisi ki life bahut khush rahege kyuki traffic ko control kar liya gaya h jisse kai accident nai ho rahe g jisse har goi time Se puch jayega

Hope it helps u

Answered by afruja70
38

Answer :

भारत में बीते दशक में सड़क हादसे कई गुना ज्यादा बढ़ गए हैं। सड़क हादसों के दौरान हर बार केवल वाहन वाले व्यक्ति की ही गलती नहीं होती, कई बार पैदल चल रहे लोग भी सड़क हादसों का कारण बनते हैं। सड़क हादसे होते हैं क्यूंकि लोग सड़क के नियमों से जागरूक नहीं होते और वे इनका पालन नहीं कर पाते।

सड़क हादसों से बचने के लिए ही तरह तरह के नियम बनाए गए हैं। यह दिन पर दिन बड़ी समस्या बनती जा रही है। सूत्रों के अनुसार 13 लाख लोगों की मृत्यु हर साल सड़क हादसे में हो जाती है। एक ऐसा ही आंकड़ा यह भी कहता है कि 5 करोड़ लोग सड़क हादसों में चोटिल हो जाते हैं और घायल हो जाते हैं। सड़क हादसों से बचने के लिए सड़क सुरक्षा बहुत जरूरी है।

भारत में बीते दशक में सड़क हादसे कई गुना ज्यादा बढ़ गए हैं। सड़क हादसों के दौरान हर बार केवल वाहन वाले व्यक्ति की ही गलती नहीं होती, कई बार पैदल चल रहे लोग भी सड़क हादसों का कारण बनते हैं। सड़क हादसे होते हैं क्यूंकि लोग सड़क के नियमों से जागरूक नहीं होते और वे इनका पालन नहीं कर पाते।

सड़क हादसों से बचने के लिए ही तरह तरह के नियम बनाए गए हैं। यह दिन पर दिन बड़ी समस्या बनती जा रही है। सूत्रों के अनुसार 13 लाख लोगों की मृत्यु हर साल सड़क हादसे में हो जाती है। एक ऐसा ही आंकड़ा यह भी कहता है कि 5 करोड़ लोग सड़क हादसों में चोटिल हो जाते हैं और घायल हो जाते हैं। सड़क हादसों से बचने के लिए सड़क सुरक्षा बहुत जरूरी है।

Similar questions