Hindi, asked by BALRAMPRATAPSINGH780, 11 months ago

सड़क दुर्घटना के कारण और निवारण best speech. in hindi answer plzz .

Answers

Answered by snehayaduvanshi4042
48
I hope you liked plzzz mark me
Attachments:
Answered by MavisRee
20

सडक के कारण और निवारण  

सुबह होते ही हम जैसे अखबार उठाते हैं सबसे कहीं कहीं हमें यही  पढ़ने को मिलता है  "आज बस दुर्घटना में 20 बच्चे की मौत 'तीन बाइक सवार घायल ,रेलवे क्रासिंग पर भक्तों की ट्रेन आने से अनगिनत लोगों की मौत" ये बड़ा ही अजीब लगता है आखिर क्यूँ ये हादसा हो रहा है Iएक बिक्लुल ही साधारण सी बात है जो आम आदमी भी गौर कर सकते हैं I

आजकल जो भी नवयुवक हैं वो बड़ी ही तेज़ रफ़्तार से गाडी चलते हैं ये भी नहीं देखते उनके साथ और तीन लोगों की जान उस बाइक पर है I घर पे घर के सदस्य  की भी जान उनसे जुडी है Iक्यूँ आजकल बच्चे इतनी तेज़ रफ़्तार से गाडी चलाते हैं Iऔर तो और आजकल नए फैशन चल पड़े हैं इयर फ़ोन लगाके  दारु पीके गाडी चलाते हैं , और होता क्या है दुर्घटना ऐसी दुर्घटना जो अखबार का पहला पन्ना बन जाता है I कई बस ड्राईवर भी दारु पी के बस ट्रक चलते हैं जिस वजह से हजारों की जान जाती है I

एक और मुद्दा है जिस पर हमें ध्यान देना चाहिए वो ये की रेलवा क्रासिंग पे फाटक लगे होने के बावजूद बाइक सवारी,साइकिल सवारी फाटक के निचे से घुस घुस कर पार करते हैं Iएक बार इसी क्रम में कई भक्त शिव  भगवान् को जल चढाने जा रहे थे ,रेलवे क्रासिंग फाटक बंद होने के बावजूद लोग वहां से क्रॉस कर गए ,तभी वहां से तेज रफ़्तार से ट्रेन आई और अनगिनत लोग घायल हो गए और कईयों की मौत हो गयी Iअब इसे हम लापरवाही कहेंगे या भक्ति  ?

इन छोटी बातों का अगर सभी ध्यान रखें तो दुर्घटना खुद ख़त्म होगी I

चलिए हम बात करें कैसे करें निवारण :

घर वाले बच्चों को बोलते हैं बेटे ज़रा हेलमेट लगा के निकलना तो बच्चे सुनते नहीं ,हमें हेलमेट लगाना कभी भी नहीं भूलना चहिये  Iदूसरी बात ,सीट बेल्ट कार में होता है उसे ज़रूर लगाये I दारु पीना सेहत के लिए ऐसे भी ख़राब है  तो उसे न पियें तो काफी परेशानिया ख़त्म हो जाएगी I चलते वक़्त सड़क पे बायीं तरफ ही चलें I

"बस अपनी सुरक्षा स्वयं अपने हाथ है बस उतना ही ख्याल रखें और कर लें जीवन को सुरक्षित."I

 


Similar questions