सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान कीजिए।
उत्तर-
यातायात के नियमों के पालन एवं अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सड़क दुर्घटनाओं में निम्न उपायों के द्वारा कमी लाई जा सकती है, जो कि निम्न प्रकार है-
Answers
yatayat ke niyamo la pan Karina chahiye.kan me led lagakar raste me nahi ghoomna chahiye
Answer:
सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों जानकारी निम्न प्रकार है-
* यात्री और चालक दोनों को चाहिए की यातायात के नियमो का पालन करें |
* यदि व्यक्ति कार चला रहा है तो सीट बेल्ट का जरुर उपयोग करें |
* यह सुनिश्चित करें की उसकी कार में एयरबैग हो |
* अनावश्यक प्रकाश और प्रतिक्षेपक से बचना चाहिए |
* ड्राइवर के असिस्टेंस के रूप में इलेक्ट्रोनिक स्थिरता नियंत्रण की व्यवस्था का होना |
* यदि आप गाड़ी चला रहें है और टायर फट जाता है तो वाहन को नियंत्रित करने का लगातार प्रयास करना चाहियें |
* अपनी गाड़ी की साइड प्रकाश को अँधेरे या कम प्रकाश में चालू रखें |
* यदि आपको सड़क लेन परिवर्तित करना हो तो स्पष्ट रूप से सिग्नल के साथ धीरे धीरे सावधानी पूर्वक लेन परिवर्तित करें |
* आप के आसपास यातायात पर नजर रखें |
* किसी अप्रिय घटना होने पर यातायात पुलिस या 100 पर पुलिस नियंत्रण कक्ष के वाहन को सूचित करें |
* नजदीकी पुलिस थाने से जरुरत पर मदद ली जा सकती है |
* अपनी सुरक्षा और दूसरों की सुरक्षा आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए |
* सही उपकरण होने पर ही टायर परिवर्तित करें |
* दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें | याद रखे सबसे ज्यादे सड़क दुर्घटना दुपहिया वाहन से होती है |
* हाईवे पर गाड़ी चलाते समय अत्यधिक सतर्क रहें |
* किसी तरह की दुर्घटना होने पर ट्रैफिक पुलिस या नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें एवं आस पास लोगो की मदद करें |
* सड़क दुर्घटना से सुरक्षा को कैसे अत्यधिक मजबूत बनाया जाय : सड़क सुरक्षा के लिये सरकारे तो समय – समय पर नियम और कानूनों को लाती रहती है, और आम लोगों में जागरूकता बढ़ाती रहती है | सड़क दुर्घटना से सुरक्षा के लिये देश के प्रत्येक नागरिक को अब जागरूक होना पड़ेगा, जिससे न केवल दुर्घटना में कमी आएगी बल्कि लोग दूसरो की मदद को आगे आयेगे | व्यक्ति का ज्ञान और सावधानी ही सड़क दुर्घटना से सुरक्षा की कुंजी हो सकते है | निम्न लिखित कुछ महत्वपूर्ण सुझाव और चित्र है जिसे अमल में लाकर सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सकती है | सड़क दुर्घटना से बचाव के लिये जागरूकता अत्यधिक आवश्यक है एक व्यक्ति के इस विषय पर जागरूक होने से न केवल दुर्घटना को कम किया जा सकता है बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य वाहनों और लोगों को सुरक्षित किया जा सकता है | आज की भागम भाग की जिंदगी में यह अत्यंत आवश्यक भी है क्योकि प्रत्येक व्यक्ति का प्रतिदिन का कुछ क्षण तो सड़क पर व्यतीत होता ही है | जानकारी होने से सड़क पर व्यतीत होने वाले क्षण को दुर्घटना रहित बनाया जा सकता है |